
लूट की सूचना पर देर रात घूमती रही पुलिस,सच्चाई निकली कुछ और
टोल प्लाजा पर मारपीट की खबर के बाद मौके पर पहुंची पुलिस, लूट की सूचना निकली झूठी
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :- भिटौली थाना क्षेत्र के एनएच-730 पर स्थित सेमरा राजा टोल प्लाजा पर रविवार देर रात लूट की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। बताया गया कि पिकअप चालक से अर्टिगा सवार छह लोगों ने मारपीट कर डेढ़ लाख रुपये लूट लिए। इस सूचना के बाद एएसपी सिद्धार्थ और सीओ जयप्रकाश त्रिपाठी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी। साथ ही आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग भी शुरू कराई गई।
सूचना के मुताबिक, ब्लू ओसियन कंपनी की पिकअप (संख्या UP56T-9996) पानी लेकर महराजगंज से चौरीचौरा जा रही थी। वापसी के दौरान रात करीब 8.20 बजे जब वाहन सेमरा राजा टोल प्लाजा पहुंचा, तभी अर्टिगा सवार छह लोगों ने गाड़ी को ओवरटेक कर रोक लिया। आरोप है कि उन्होंने ड्राइवर को पीटा और पास रखे डेढ़ लाख रुपये छीन लिए। ड्राइवर का स्थानीय लोगों ने प्राथमिक उपचार कराया। घटना का वीडियो टोल प्लाजा के सीसीटीवी कैमरे में भी कैद होने की बात सामने आई।
कंपनी के जीएम किशन सिंह ने बताया कि ड्राइवर ने फोन कर घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। लूट की खबर फैलते ही आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। हालांकि जांच में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया। भिटौली थाना प्रभारी मदन कुमार मिश्रा ने बताया कि लूट की सूचना गलत पाई गई। मामला वास्तव में आपसी विवाद का था। कुछ लोगों ने झगड़े को लूट की वारदात का रूप देकर पुलिस को गुमराह किया। थाना प्रभारी ने कहा कि झूठी सूचना देने वालों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें : लूट की सूचना पर देर रात घूमती रही पुलिस,सच्चाई निकली कुछ और