अपराध

भूत-प्रेत का भय दिखाकर गहने ठगने वाला फर्जी सोखा गिरफ्तार, महिलाओं से झाड़-फूंक के नाम पर ऐंठा था जेवर

 

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:-  झाड़-फूंक और तंत्र-मंत्र का भय दिखाकर महिलाओं को ठगने वाला फर्जी तांत्रिक आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। एसपी सोमेन्द्र मीना के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उसके पास से महिलाओं से ठगे गए सोने-चांदी के गहने और नकदी भी बरामद हुई हैं। कोतवाली पुलिस के अनुसार, फर्जी सोखा करमतुल्लाह पुत्र मुर्तजा, निवासी जगदौर थाना सिंदूरिया, बीते एक महीने से नगर क्षेत्र के नेहरू नगर, काशीराम आवास में रहकर महिलाओं को भूत-प्रेत का डर दिखाकर पूजा-पाठ और झाड़-फूंक के नाम पर उनके गहने ठग रहा था। एक युवती के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। शनिवार रात पुलिस टीम ने आरोपी को चौपरिया टैक्सी स्टैंड से गिरफ्तार किया और उसके पास से गहने व नकदी बरामद की। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी ने कई महिलाओं को मसान का डर दिखाकर धमकाया कि बात फैलाने पर उन्हें भूत सताएगा।एसपी सोमेन्द्र मीना ने बताया कि जिले में ऐसे अपराधों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और आरोपी को अदालत के हवाले कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें : लूट की सूचना पर देर रात घूमती रही पुलिस,सच्चाई निकली कुछ और