
12 साल पुरानी मोहब्बत का अंजाम: असम की युवती ने महराजगंज में मचाया हंगामा, बोली- बैंक मैनेजर ने किया वादा-ए-इश्क से इंकार!
-गुवाहाटी से आई युवती बोली- कॉफी के साथ शुरू हुई थी कहानी, अब धोखे से टूटी जिन्दगी
-बैंक मैनेजर ने कहा- मैं शादीशुदा हूं, झूठे आरोपों से बचाओ मेरी गृहस्थी
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- नगर क्षेत्र के एक बैंक में उस समय हंगामा मच गया जब असम की एक युवती अचानक बैंक पहुंची और वहां के शाखा प्रबंधक पर प्यार में धोखा देने का आरोप लगाने लगी। मामला देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को कोतवाली बुलाकर पूछताछ शुरू कर दी। यह मामला शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। 12 साल पुरानी अधूरी मोहब्बत का यह विवाद अब महराजगंज की गलियों में कॉफी से पुलिस तक की कहानी बन गया है। महराजगंज नगर के एक राष्ट्रीयकृत बैंक में शनिवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब असम के गुवाहाटी से आई एक युवती बैंक में दाखिल हुई और शाखा प्रबंधक पर पुराने प्रेम संबंध में धोखा देने का आरोप लगाते हुए जोर-जोर से हंगामा करने लगी। इससे स्थिति असहज हो गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पहुंची। हंगामा शांत कराई। दोनों पक्ष को बातचीत के लिए कोतवाली बुलाई। युवती का कहना है कि करीब 12 साल पहले गुवाहाटी में बैंक मैनेजर की तैनाती के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी। धीरे-धीरे मुलाकातें बढ़ीं और दोस्ती प्यार में बदल गई। युवती का दावा है कि मैनेजर ने शादी का वादा किया था और कई बार वे कैफ़े में साथ कॉफी भी पी चुके हैं। वह मेरे जीवन का अहम हिस्सा बन गए थे, लेकिन बाद में बिना कुछ बताए महराजगंज ट्रांसफर हो गए। युवती का कहना है कि उसने सोशल मीडिया और बैंक के पुराने संपर्कों के ज़रिए बैंक मैनेजर का पता लगाया और 12 साल बाद उसे खोजते हुए महराजगंज तक पहुंच गई। वहीं शाखा प्रबंधक ने सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया। उन्होंने कहा कि मैं शादीशुदा हूं और मेरा इस युवती से कोई रिश्ता नहीं है। वह झूठे आरोप लगाकर मेरी गृहस्थी में आग लगाना चाहती है। पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया और बैंक परिसर में हालात सामान्य कराए। कोतवाली पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। यदि युवती कोई लिखित शिकायत देती है तो विधिक कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : Maharajganj News : घुघली में रहस्यमयी मौत: जली हालत में मिला युवक का शव, पुलिस ने जताई आत्महत्या की आशंका