श्मशान घाट पर निर्वस्त्र महिला की पिटाई, वीडियो वायरल — पनियरा में इंसानियत हुई शर्मसार
झाड़-फूंक के शक में दर्जनभर लोगों ने की हैवानियत, पुलिस जांच में जुटी
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जिले के पनियरा थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाली एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां झाड़-फूंक के शक में गांव के ही कुछ लोगों ने एक महिला की बुरी तरह पिटाई कर दी और पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जानकारी के अनुसार, दीपावली की एक दिन पूर्व रात में पनियरा क्षेत्र के एक ग्राम पंचायत के श्मशान घाट पर एक महिला निर्वस्त्र अवस्था में पूजा-पाठ और झाड़-फूंक कर रही थी। इसी दौरान गांव के दर्जनभर लोग वहां पहुंच गए। महिला को उस हालत में देखकर उन्होंने उस पर “भूत-प्रेत जगाने” का आरोप लगाया और गाली-गलौज करते हुए बाल खींचकर पीटना शुरू कर दिया। महिला बार-बार दया की गुहार लगाती रही, लेकिन कोई भी ग्रामीण मदद के लिए आगे नहीं आया।आरोप है कि भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने पूरी घटना का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर फैला दिया। इस घटना के बाद महिला व उसका परिवार दहशत में हैं और गांव छोड़कर कहीं और चले गए हैं।इस घटना पर पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। आरोपियों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : श्मशान घाट पर निर्वस्त्र महिला की पिटाई, वीडियो वायरल — पनियरा में इंसानियत हुई शर्मसार