अपराध

गुड़गांव से गोवा तक फैला साइबर ठगी का नेटवर्क, पुलिस ने मिल अकाउंट गिरोह का किया भंडाफोड़

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो - सरकारी योजनाओं और आर्थिक लाभ का झांसा देकर लोगों के नाम से फर्जी तरीके से बैंक खाते खुलवाने वाले अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरोह का महराजगंज पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुलिस ने दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक और बैंकिंग सामग्री बरामद की है। पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेंद्र मीना ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अपराधी “म्यूल अकाउंट” (मिल अकाउंट) खुलवाने का काम करते थे। इनमें पहला आरोपी हर्ष गुप्ता तथा दूसरा अनुराग गुप्ता है, दोनों जनपद गोरखपुर के निवासी हैं। आरोपी भोले-भाले लोगों का विश्वास जीतकर उनके नाम से बैंक खाते खुलवाते थे और खातों की पूरी किट—पासबुक, एटीएम कार्ड, चेकबुक और लिंक मोबाइल सिम—कूरियर के माध्यम से दूसरे राज्यों में स्थित सर्विस सेंटरों तक भेज देते थे।जांच में सामने आया है कि इन खातों का उपयोग गुरुग्राम (गुडगांव), गोवा, कोलकाता और ग्वालियर में संचालित कॉल सेंटरों के जरिए साइबर ठगी की रकम के लेन-देन के लिए किया जाता था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन राज्यों में सक्रिय टीमों से समन्वय स्थापित किया जा रहा है और कॉल सेंटर नेटवर्क पर भी गहन कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो मोबाइल फोन, 71 चैट पीडीएफ, 76 बैंक खाता नंबरों का विवरण, 80 सिम कार्ड सहित मोबाइल नंबर और 5600 रुपये नकद बरामद किए हैं। पुलिस का मानना है कि इन खातों के जरिए लाखों रुपये की साइबर ठगी को अंजाम दिया गया है। पूरे नेटवर्क की विस्तृत जांच जारी है, ताकि गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों को भी जल्द गिरफ्तार किया जा सके।

यह भी पढ़ें : इंडो–नेपाल बॉर्डर पर फर्जी स्टैम्प के साथ पकड़ा गया कनाडाई नागरिक, सोनौली आव्रजन की बड़ी कार्रवाई