Maharajganj crime : बॉर्डर क्षेत्र में पुल के नीचे बैग से महिला का शव बरामद, नेपाली होने की आशंका
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जनपद के परसामलिक थाना क्षेत्र अंतर्गत सेखुआनी बघेला पुल के नीचे संदिग्ध परिस्थिति में एक बैग मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दिए जाने पर परसामलिक पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। कुछ ही देर में नौतनवा क्षेत्राधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कराई गई। पुलिस द्वारा जब बैग की तलाशी ली गई तो उसके भीतर एक महिला का शव पाया गया। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रारंभिक जांच में महिला की पहचान नहीं हो सकी है। शव की स्थिति को देखते हुए मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने बताया कि बैग से नेपाल की एन-सेल कंपनी की सिम का बाहरी कवर बरामद हुआ है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि महिला नेपाली नागरिक हो सकती है और शव को नेपाल सीमा क्षेत्र से लाकर यहां फेंका गया हो। हालांकि, यह केवल प्रारंभिक अनुमान है। एसपी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट, फॉरेंसिक जांच और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो सकेगी। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है और आसपास के थाना क्षेत्रों व सीमा एजेंसियों से भी संपर्क किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : महराजगंज में बच्चों के विवाद ने ली बुजुर्ग की जान, आरोपी पर हत्या का केस दर्ज