अपराध

रहस्यमय हालात में युवक की मौत, मोटरसाइकिल सहित गढ्ढे में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:-  चौक थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां सड़क किनारे स्थित नहर में एक युवक का शव उसकी मोटरसाइकिल के साथ पड़ा मिला। बुधवार सुबह करीब 8:15 बजे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि ग्राम टीकर और पडरी कला के बीच सड़क के दाहिने तरफ गढ्ढे  में एक व्यक्ति मोटरसाइकिल सहित गिरा हुआ है, जो मृत प्रतीत हो रहा है। सूचना मिलते ही चौक थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में पाया गया कि नहर में कम पानी के बीच एक युवक मोटरसाइकिल संख्या UP 56 W 1365 के साथ गिरा पड़ा था। ई-चालान के माध्यम से वाहन की जानकारी करने पर वाहन स्वामी का नाम सिंहासन पुत्र बिका निवासी सेखुई, थाना चौक पाया गया। परिजनों को सूचना देने पर मौके पर पहुंचे हरेंद्र गुप्ता ने शव की पहचान अपने भाई गौतम गुप्ता (उम्र लगभग 23 वर्ष) के रूप में की। परिजनों ने बताया कि गौतम ने 29 दिसंबर को नई मोटरसाइकिल खरीदी थी, लेकिन घटना वाले दिन वह नई गाड़ी से नहीं गया था। नई मोटरसाइकिल घर पर ही खड़ी थी और गौतम पुरानी मोटरसाइकिल लेकर निकला था। काफी देर तक वापस न लौटने पर परिजनों ने संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन फोन बंद मिला। घटनास्थल पर मोटरसाइकिल की टूटी हेडलाइट और सड़क किनारे कांच के बारीक टुकड़े मिलने से सड़क दुर्घटना की आशंका जताई जा रही है। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। चौक थाना प्रभारी ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।

यह भी पढ़ें : गुड़गांव से गोवा तक फैला साइबर ठगी का नेटवर्क, पुलिस ने मिल अकाउंट गिरोह का किया भंडाफोड़