अपराध

भारत–नेपाल सीमा पर सफेद कार से 18 किलो अवैध चरस बरामद, गाजियाबाद का तस्कर गिरफ्तार

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जनपद में भारत–नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सशस्त्र सीमा बल (SSB) और पुलिस की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। नौतनवा थाना क्षेत्र के गोरखपुर–सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित संपतिया चौकी के सामने चेकिंग के दौरान एक सफेद संदिग्ध स्विफ्ट कार से भारी मात्रा में अवैध चरस बरामद की गई है। कार से करीब 18 किलोग्राम चरस मिली है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, SSB की 66वीं बटालियन और नौतनवा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नेपाल सीमा से नशीले पदार्थ की बड़ी खेप लाई जा रही है। सूचना के आधार पर संयुक्त टीम ने संपतिया चौकी के सामने घेराबंदी कर चेकिंग शुरू की। इसी दौरान नौतनवा की ओर से गोरखपुर जा रही सफेद रंग की दिल्ली नंबर स्विफ्ट कार को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान पुलिस और SSB के जवान भी हैरान रह गए, जब कार की सीट के नीचे बने सीएनजी टैंक में छिपाकर रखे गए आधा-आधा किलो के 38 पैकेट बरामद हुए। जांच में सभी पैकेटों में अवैध चरस पाई गई। इस कार्रवाई में कार में सवार गाजियाबाद निवासी एक तस्कर को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने चरस को जब्त कर लिया है और गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि तस्कर इस खेप को बड़े शहरों में सप्लाई करने की फिराक में थे। पुलिस अब इस तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है।

यह भी पढ़ें : सोहगीबरवा जंगल में किशोरी की संदिग्ध मौत, हत्या या जंगली जानवर का हमला? जांच में जुटी पुलिस