भारत–नेपाल सीमा पर तस्करों की कमर टूटी, 25 लाख से ज्यादा की चाइनीज ई-सिगरेट जब्त, पुलिस की बड़ी कार्रवाई
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- भारत–नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अवैध तस्करी के खिलाफ महराजगंज पुलिस ने एक बार फिर बड़ी और असरदार कार्रवाई की है। थाना ठूठीबारी पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए 1597 पीस प्रतिबंधित चाइनीज ई-सिगरेट बरामद की है, जिनकी अनुमानित अंतरराष्ट्रीय बाजार कीमत करीब 25 लाख 55 हजार रुपये आंकी गई है। इस कार्रवाई से सीमा पार तस्करों में हड़कंप मच गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार को मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना पर थाना ठूठीबारी क्षेत्र में पुलिस टीम सक्रिय हुई। चौकी प्रभारी लक्ष्मीपुर मनीष पटेल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने ग्राम भरवालिया पुल के पास गन्ने के खेत में सघन तलाशी अभियान चलाया। इसी दौरान नेपाल की ओर से भारतीय क्षेत्र में अवैध रूप से लाई जा रही ई-सिगरेट की बड़ी खेप बरामद कर ली गई। पुलिस को देख तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। पुलिस के अनुसार, बरामद की गई ई-सिगरेट इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट श्रेणी की हैं, जिनका भारत में आयात, बिक्री और उपयोग पूरी तरह प्रतिबंधित है। एक ई-सिगरेट की अनुमानित कीमत लगभग ₹1600 है, जिसके आधार पर जब्त माल की कुल कीमत 25 लाख रुपये से अधिक बैठती है। बरामद ई-सिगरेट को अग्रिम विधिक कार्रवाई के लिए कस्टम कार्यालय ठूठीबारी को सुपुर्द कर दिया गया है। साथ ही, इस तस्करी में शामिल लोगों और उनके नेटवर्क का पता लगाने के लिए जांच तेज कर दी गई है।
यह भी पढ़ें : सोहगीबरवा जंगल में किशोरी की संदिग्ध मौत, हत्या या जंगली जानवर का हमला? जांच में जुटी पुलिस