सिसवा में स्वर्ण व्यवसायी पर जानलेवा हमला, बाइक सवार बदमाशों ने की फायरिंग
घटना के बाद बाजार में दहशत, मौके से मिला जिंदा कारतूस; सीसीटीवी खंगाल रही कोठीभार पुलिस
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : सिसवा बाजार में बुधवार की रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब बाईपास रोड पर एक स्वर्ण व्यवसायी पर बाइक सवार दो अज्ञात युवकों ने फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि व्यवसायी ने सूझबूझ दिखाते हुए जान बचा ली। घटना के बाद पूरे नगर में भय का माहौल बन गया। नगर के सब्जी मंडी रोड, वार्ड नंबर 25 मीराबा निवासी लगभग 40 वर्षीय गोविंद सोनी पुत्र गोपाल सोनी बुधवार की रात करीब आठ बजे अपनी दुकान बंद कर बाइक से घर के लिए निकले थे। वह बाईपास रोड स्थित एक रेस्टोरेंट की ओर बढ़ रहे थे, तभी पीछे से एक बाइक पर सवार दो अज्ञात युवक आए और उन पर फायर झोंक दिया। गोली चलने की आवाज सुनते ही गोविंद घबरा गए और सड़क किनारे बाइक छोड़कर रेस्टोरेंट की ओर भागे, जिससे उनकी जान बच सकी। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर निचलौल की दिशा में फरार हो गए। कुछ ही देर में फायरिंग की सूचना पूरे नगर में फैल गई और मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर सिसवा पुलिस चौकी और कोठीभार थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। स्थानीय लोगों के अनुसार घटनास्थल से एक जिंदा कारतूस भी मिला है, जिसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। घायल गोविंद को इलाज के लिए सिसवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों के अनुसार वह खतरे से बाहर है। कोठीभार थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित के बयान के आधार पर जांच की जा रही है और नगर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : सोहगीबरवा जंगल में किशोरी की संदिग्ध मौत, हत्या या जंगली जानवर का हमला? जांच में जुटी पुलिस