
Maharajgnj News : विजन एकेडमी की नन्ही बालिकाओं ने अधिकारियों व पूर्व सैनिकों को बांधी राखी
रक्षा बंधन पर भाईचारे और सेवा भाव का संदेश, पीएमओ व सेना मुख्यालय को भी भेजीं राखियां
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- रक्षा बंधन का पर्व इस बार कुछ खास अंदाज़ में मनाया गया। विजन एकेडमी की नन्ही बच्चियों ने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और पूर्व सैनिकों को राखी बांधकर न सिर्फ भाई-बहन के रिश्ते का सम्मान किया, बल्कि समाज में एकता, प्रेम और कर्तव्य भाव का संदेश भी दिया। विजन एकेडमी में रक्षा बंधन का आयोजन भावनाओं और स्नेह से भरपूर रहा। कार्यक्रम में नन्हीं बालिकाओं ने एडीएम प्रशांत कुमार भारती, सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला, डायोस प्रदीप कुमार शर्मा, विधायक जैमंगल कन्नौजिया और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार राय सहित कई गणमान्य व्यक्तियों को राखी बांधी। पूर्व सैनिक, सीएफओ विजय प्रकाश त्रिपाठी और एफएसओ वीरसेन सिंह ने भी इस विशेष अवसर पर भाग लेकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम के दौरान विजन एकेडमी की बच्चियों ने जिला कारागार का दौरा किया और जेल अधीक्षक बी.के. गौतम व जेलर विजय कुमार राय को भी राखी बांधी।
यही नहीं, बच्चियों ने अपने हाथों से प्रेम और स्नेह से तैयार की गई राखियां प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO), सेना मुख्यालय और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) को भेजने के लिए भी तैयार कीं। गणमान्य व्यक्तियों ने इस पहल को प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि रक्षा बंधन केवल भाई-बहन का त्योहार नहीं है, बल्कि यह समाज के रक्षकों और नागरिकों के बीच विश्वास और अपनत्व को मजबूत करता है। उन्होंने बच्चों को जीवन में एकता, सम्मान और सेवा भाव अपनाने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का समापन बच्चों के आशीर्वाद और रक्षा बंधन के पवित्र भाव को सहेजने के संकल्प के साथ हुआ।
यह भी पढ़ें : Maharajgnj News : विद्यालय मर्ज के खिलाफ उठी आवाज़, शिक्षकों-अभिभावकों ने की संयुक्त बैठक