बच्चों के स्वास्थ्य को नई दिशा, 10 विद्यालयों में लगा आरओ प्लांट
जिलाधिकारी की पहल पर तविन फाउंडेशन ने शुरू की शुद्ध जल मुहिम
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- शिक्षा के साथ स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने की पहल अब विद्यालयों तक पहुँच गई है। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की विशेष कोशिशों से तविन फाउंडेशन ने सोमवार को बीआरसी फरेंदा सहित जिले के 10 परिषदीय विद्यालयों में आरओ प्लांट स्थापित किए। इस कदम से अब हजारों बच्चों को स्वच्छ पानी उपलब्ध होगा। ग्राम पंचायत छीतही बुजुर्ग के कंपोजिट विद्यालय में जिलाधिकारी ने फीता काटकर और आरओ का पानी पीकर प्लांट का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों को साफ–सफाई और रखरखाव की जिम्मेदारी निभाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बच्चों को शुद्ध पानी मिलने से बीमारियाँ कम होंगी और उनकी पढ़ाई पर सकारात्मक असर पड़ेगा। तविन फाउंडेशन के अध्यक्ष तत्सत मणि ने कहा कि संस्था शुद्ध जल संकल्प के तहत विद्यालयों में आरओ लगाकर भविष्य की पीढ़ी को बेहतर सेहत देना चाहती है। उन्होंने जिलाधिकारी को धन्यवाद दिया और भरोसा दिलाया कि आगे और विद्यालयों को भी इस सुविधा से जोड़ा जाएगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय ने कहा कि महराजगंज में यह पहली बार हुआ है जब परिषदीय विद्यालयों को आरओ प्लांट की सौगात मिली है। इससे न सिर्फ बच्चों का स्वास्थ्य सुधरेगा बल्कि स्कूलों में स्वच्छता का वातावरण भी बनेगा। आज जिन विद्यालयों को यह सुविधा मिली उनमें कंपोजिट विद्यालय छीतही बुजुर्ग, पोखरभिंडा, निरनाम पश्चिमी, फरेंदा बुजुर्ग, जंगल जोगियाबारी, हरपुर, बरातगाड़ा, कवलदह, करमहवां बुजुर्ग और बीआरसी फरेंदा शामिल हैं। इस मौके पर डीपीआरओ श्रेया मिश्रा, जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी, बीडीओ फरेंदा अतुल कुमार सहित बड़ी संख्या में बच्चे और ग्रामीण उपस्थित रहे। बच्चों ने खुशी जताते हुए कहा कि अब उन्हें स्वच्छ पानी मिलेगा और वे बीमारियों से बचे रहेंगे।
यह भी पढ़ें : विजन एकेडमी में ग्रैंडपेरेंट्स डे व टीचर्स डे का भव्य आयोजन, बच्चों की प्रस्तुतियों ने दादा-दादी और शिक्षकों के प्रति जताया सम्मान