Education

Maharajganj Breking News :- ब्राम्हण महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला शिक्षक निलंबित

 

शिक्षकों का आक्रोश, आरोपी पर FIR की भी मांग

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- परतावल ब्लॉक के अंतर्गत बेसिक शिक्षा विभाग के एक विभागीय ग्रुप में शिक्षक द्वारा ब्राम्हण महिलाओं पर आपत्तिजनक एवं अभद्र टिप्पणी करने के बाद माहौल गरमा गया। शिक्षकों के आक्रोश और मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि “एकेडमिक इन्फो परतावल” नामक ग्रुप में बीती रात 10:33 बजे आरोपी शिक्षक ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। संदेश सामने आते ही ग्रुप में हड़कंप मच गया। खासकर महिला शिक्षकों ने इस टिप्पणी को लेकर गहरी नाराज़गी जताई और आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की।मामले पर बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पाण्डेय ने पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपी शिक्षक ओम प्रकाश कनौजिया को निलंबित कर दिया गया है और विभागीय जांच जारी है। दोषी पाए जाने पर आगे भी सख्त कार्रवाई होगी। स्थानीय शिक्षकों का कहना है कि इस तरह की हरकत से न केवल महिला शिक्षकों की गरिमा आहत होती है, बल्कि पूरे शिक्षा विभाग की छवि धूमिल होती है। उन्होंने मांग की है कि आरोपी पर सिर्फ विभागीय कार्रवाई ही नहीं बल्कि कानूनी कार्यवाही भी की जाए।

यह भी पढ़ें : विजन एकेडमी में ग्रैंडपेरेंट्स डे व टीचर्स डे का भव्य आयोजन, बच्चों की प्रस्तुतियों ने दादा-दादी और शिक्षकों के प्रति जताया सम्मान