
विजन एकेडमी में ग्रैंडपेरेंट्स डे व टीचर्स डे का भव्य आयोजन, बच्चों की प्रस्तुतियों ने दादा-दादी और शिक्षकों के प्रति जताया सम्मान
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- विजन कल्चरल सेंटर एवं विजन एकेडमी के सौजन्य से विद्यालय प्रांगण में ग्रैंडपेरेंट्स डे और टीचर्स डे का संयुक्त आयोजन अत्यंत गरिमामयी और सांस्कृतिक वातावरण में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की पूजा एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। नन्हें-मुन्ने बच्चों ने श्लोक और सरस्वती वंदना से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इसके बाद विद्यार्थियों ने गीत, नृत्य, कविता एवं नाट्य मंचन प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। प्रस्तुतियों में दादा-दादी/नाना-नानी के प्रति स्नेह और शिक्षकों के प्रति श्रद्धा झलक रही थी, जिससे उपस्थित जन भावविभोर हो उठे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका परिषद, महराजगंज की चेयरमैन डॉ. पुष्पलता मंगले ने की। उन्होंने कहा कि दादा-दादी और नाना-नानी का अनुभव बच्चों की सबसे बड़ी धरोहर है, जबकि शिक्षक उनके उज्ज्वल भविष्य के पथप्रदर्शक हैं। जब बच्चों को परिवार का स्नेह और गुरुजनों का मार्गदर्शन साथ मिलता है, तो उनका विकास संपूर्णता की ओर होता है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन केवल उत्सव नहीं बल्कि संस्कार निर्माण की पाठशाला होते हैं।
विजन एकेडमी के निदेशक मंडल ने कहा कि विद्यालय का उद्देश्य शिक्षा को पुस्तकों तक सीमित न रखकर बच्चों को संस्कृति, परंपरा और आधुनिक शिक्षा का संतुलित मिश्रण देना है। समारोह में वरिष्ठ नागरिकों, अभिभावकों, शिक्षकों एवं गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति ने गरिमा को और बढ़ाया। सभी ने विजन एकेडमी की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह आयोजन न केवल बच्चों के व्यक्तित्व विकास में सहायक है, बल्कि पारिवारिक और सांस्कृतिक मूल्यों को पुनर्जीवित करने का भी सार्थक प्रयास है।
यह भी पढ़ें : विजन एकेडमी में ग्रैंडपेरेंट्स डे व टीचर्स डे का भव्य आयोजन, बच्चों की प्रस्तुतियों ने दादा-दादी और शिक्षकों के प्रति जताया सम्मान