Education

नन्हे बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों के बीच दी पैरामाउंट अकादमी में क्रिसमस सेलिब्रेशन

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:-  शास्त्री नगर स्थित दी पैरामाउंट अकादमी में प्रभु यीशु मसीह के जन्मोत्सव क्रिसमस डे के अवसर पर भव्य एवं गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर को रंग-बिरंगी रोशनियों, आकर्षक सजावट एवं क्रिसमस ट्री से सुसज्जित किया गया, जिससे संपूर्ण वातावरण उत्सवमय हो उठा। कार्यक्रम की शुरुआत नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुई। प्ले ग्रुप के बच्चों ने “जिंगल बेल” गीत पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। केजी कक्षा के विद्यार्थियों ने क्रिसमस से जुड़े विभिन्न पात्रों—सांता क्लॉज, स्नोमैन, क्रिसमस ट्री, प्रभु यीशु एवं मरियम मेरी—के रूप में मंच पर प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को जीवंत बना दिया। वहीं यूकेजी कक्षा के विद्यार्थियों ने “घंटी बजी, घंटी बजी” गीत पर सुसंगठित नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। कार्यक्रम के दौरान सांता क्लॉज की उपस्थिति बच्चों के लिए विशेष आकर्षण रही। केक काटा गया और बच्चों को चॉकलेट व उपहार वितरित किए गए। इस अवसर पर उप-प्रबंधक दुर्गेश सिंह ने कहा कि क्रिसमस प्रेम, शांति और भाईचारे का संदेश देता है। ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के नैतिक व सामाजिक विकास में सहायक होते हैं। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय के शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

यह भी पढ़ें : VIDEO :गाने और जोश के साथ शुरू हुई बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता, बच्चों संग बीएसए रिद्धि पांडेय ने भी गुनगुनाया ‘दिल है छोटा सा...’