
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का विधायक व डीएम ने फीता काटकर किया शुभारंभ
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- मगलवार को गुरु गोरक्षनाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौक बाजार में स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया और जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर विधायक सदर जयमंगल कन्नौजिया ने कहा कि समाज के गरीब तबके के लोगो के लिए इस तरह के स्वास्थ्य शिविर वरदान साबित होते हैं। हमारी सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत कार्य किए हैं। कोरोना काल में हमारे चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ के लोगो ने अपनी जान की परवाह किए बिना लोगो की सेवा की। मा. प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में अल्प समय में टीके का निर्माण हुआ। हमारी सरकार ग्रामीण क्षेत्र के लोगो के स्वास्थ्य को लेकर गंभीर है और इसी का परिणाम है कि जनपद के सभी ब्लॉकों व दूर-दराज के क्षेत्रों में सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण किया जा रहा है और इस तरह के शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य जांच शिविर की यह योजना प्रदेश सरकार की अच्छी पहल है और सभी को इसका लाभ लेना चाहिए। इस प्रकार के शिविर में एक ही छत के नीचे आपके स्वास्थ्य संबंधी अनेक समस्याओं का निराकरण हो जाता है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नीना वर्मा ने शिविर में अधिक से अधिक लोगो को भाग लेने और अपना इलाज कराने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि शिविर में अनुभवी व योग्य डॉक्टरों का परामर्श मरीजों को मिलेगा। एसीएमओ डॉ राजेन्द्र प्रसाद ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : केएमसी मेडिकल कॉलेज के डीन बने प्रो. डॉ. संकल्प द्विवेदी, बेहतर चिकित्सा सुविधाओं का किया वादा