Maharajganj

बड़ी खबर : झोपड़ी में लगी आग, गाय व बछड़े को बचाने गए मां बेटे के ऊपर धधकता हुआ छप्पर गिरा, हुई मौत, दर्दनाक मंजर देख दहल उठा गांव

 
 
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : भिटौली थानाक्षेत्र के अमवा भैसी मे एक दर्दनाक घटना में मां बेटे की जलकर मौत हो गयी। मां बेटे की मौत से पूरा गांव दहल गया है। ग्रामीणों के मुताबिक झोपड़ी मे मच्छर से बचाव के लिए आग सुलगाया गया था जिसके कारण झोपड़ी मे आग लगने की आशंका व्यक्त की जा रही है। झोपड़ी मे आग लगने के बाद मवेशी को बचाने गये मां बेटे के ऊपर छप्पर गिर गया और उसके नीचे दबने से दोनो की जलकर मौत हो गयी। मृतक महिला कौशिल्या (55)व युवक राम आशीष (34) की दर्दनाक मौत हुई है।घटना मे गाय व बछड़ा बुरी तरह से जल गये है और दर्द से कराह रहे हैं। गांव मे मां बेटे के जलने का मंजर देख लोग सहम गये घटना के बाद पूरे गांव मे मातम पसरा हुआ है। घटना के बाद मौके पर पहुंची भिटौली पुलिस ने शव को कब्जे से लेकर आवश्यक कार्यवाही मे जुट गयी है।

यह भी पढ़ें : इंडो नेपाल बार्डर पर सोनौली के इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट का भारत व नेपाल के प्रधानमंत्री कल करेंगे वर्चुअल शिलान्यास,100एकड़ भूमि पर 500 करोड़ की लागत से होगा लैंडपोर्ट का निर्माण

Comments (0)

Leave a Comment

Related News