Maharajganj

MAHARAJGANJ: मकर संक्रांति पर मिनी गोरक्षनाथ मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब, डीएम व एसपी ने भी चढ़ाया खिचड़ी

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : मकर संक्रांति के पावन अवसर पर चौक स्थित मिनी गुरु गोरक्षनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। दूर-दराज से आए हजारों भक्तों ने खिचड़ी चढ़ाकर बाबा गोरक्षनाथ से आशीर्वाद मांगा। पूरे मंदिर परिसर में सुबह से ही भक्ति और उत्साह का माहौल देखने को मिला। जिलाधिकारी अनुनय झा, पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा और एडीएम डॉ. पंकज वर्मा ने भी मंदिर पहुंचकर खिचड़ी चढ़ाई और विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। उन्होंने बाबा गोरक्षनाथ से जिले की अमन-चैन और खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगा। इसके बाद डीएम और एसपी ने मेले का निरीक्षण करते हुए मातहत अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर प्रबंधन और प्रशासन ने विशेष प्रबंध किए थे। मंदिर परिसर में खिचड़ी चढ़ाने के लिए अलग-अलग कतारों की व्यवस्था की गई थी, जिससे भीड़ नियंत्रण में रहे। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए, प्रमुख स्थानों पर पुलिस बल तैनात था और ड्रोन से निगरानी की जा रही थी। मेले के दौरान साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा गया। डीएम अनुनय झा ने बताया कि मेला पूरी भव्यता के साथ आयोजित किया गया है और सभी विभागों की टीमें अपनी जिम्मेदारी निभा रही हैं। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा ने कहा कि सुरक्षा को लेकर चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं।
मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन और पूजा-अर्चना का आयोजन भी हुआ, जिससे माहौल भक्तिमय हो गया। महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग सभी श्रद्धा में लीन दिखे। पूरे क्षेत्र में उत्साह और धार्मिक उमंग का अद्भुत दृश्य देखने को मिला।
 

 

यह भी पढ़ें : MAHARAJGANJ: मकर संक्रांति पर मिनी गोरक्षनाथ मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब, डीएम व एसपी ने भी चढ़ाया खिचड़ी