MAHARAJGANJ :रेस्टोरेंट में पति को दूसरी महिला के साथ देख पत्नी ने किया हंगामा, विकास भवन तक पहुंचा मामला
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- गोरखपुर के एक व्यक्ति, जो विकास भवन में बाबू के पद पर तैनात है, वैवाहिक जीवन में तब बड़ा हंगामा खड़ा हो गया जब उसकी पत्नी ने उसे रेस्टोरेंट में दूसरी महिला के साथ देख लिया। पत्नी, जो बुर्का पहनकर रेस्टोरेंट पहुंची थी, अपने पति को रंगे हाथों पकड़ा और वहीं पर जमकर हंगामा किया।रेस्टोरेंट में मौजूद लोग हैरान रह गए जब महिला ने अपने पति का कॉलर पकड़कर उसे बाहर खींचा और पैदल ही विकास भवन की ओर चल पड़ी। पति के कार्यालय में पहुंचकर भी महिला ने हाई वोल्टेज ड्रामा जारी रखा, जिससे पूरा दफ्तर सकते में आ गया। कार्यालय के अधिकारी ने स्थिति को संभालते हुए बाबू को छुट्टी दे दी और कहा, "पहले घर जाकर मामला शांत करें, फिर ऑफिस आएं।" छुट्टी मिलने के बाद पत्नी ने अपने पति को घर ले जाकर कहा कि अब सारा हिसाब-किताब घर पर ही होगा। विकास भवन के अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग इस घटना को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। वहीं, पति-पत्नी के बीच मामला कब और कैसे सुलझेगा, यह देखना बाकी है।
यह भी पढ़ें : MAHARAJGANJ: मकर संक्रांति पर मिनी गोरक्षनाथ मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब, डीएम व एसपी ने भी चढ़ाया खिचड़ी