
maharajganj :युवाओं के लिए बड़ा अवसर,मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना का शुभारंभ
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- प्रदेश सरकार ने युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने और सूक्ष्म, लघु उद्यमों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत 21 से 40 वर्ष तक के युवाओं को रु. 5 लाख तक का ब्याज मुक्त एवं बिना गारंटी के ऋण प्रदान किया जाएगा, जिससे वे उद्योग और सेवा क्षेत्र में अपने व्यवसाय को स्थापित कर सकें। इस योजना के तहत उन्हीं युवाओं को लाभ मिलेगा, जिन्होंने कक्षा 8 उत्तीर्ण करने के साथ किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कौशल विकास से संबंधित सर्टिफिकेट कोर्स किया हो। सरकार का लक्ष्य हर वर्ष 1 लाख युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ना है, जिससे 10 वर्षों में कुल 10 लाख युवा लाभान्वित होंगे। इसके अलावा, परियोजना लागत पर 10% मार्जिन मनी अनुदान भी दिया जाएगा, जिससे युवाओं को आर्थिक संबल प्राप्त हो सके। योजना के तहत चार वर्षों के लिए ऋण दिया जाएगा, जिससे नवउद्यमियों को अपने व्यापार को सशक्त बनाने का पर्याप्त समय मिल सके। राज्य सरकार की यह पहल युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और प्रदेश में उद्यमिता को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इच्छुक युवा इस योजना का लाभ उठाकर अपने उद्यम की शुरुआत कर सकते हैं और देश की आर्थिक प्रगति में योगदान दे सकते हैं।
यह भी पढ़ें : महराजगंज में भारत-नेपाल मैत्री महोत्सव, कला और संस्कृति का अद्भुत संगम