Maharajganj

Maharajganj : स्वच्छता अभियान के तहत नगर पालिका अध्यक्ष ने किया निरीक्षण, नागरिकों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो: शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के उद्देश्य से रविवार सुबह नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. पुष्पलता मंगल ने विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान कर पथ, अम्बेडकर पार्क, राम मनोहर लोहिया सरोवर पार्क, नेहरू नगर पार्क, बुद्धा कंपलेक्स, गांधी नगर और नेहरू नगर वॉर्ड की सफाई व्यवस्था का मूल्यांकन किया गया। अध्यक्ष प्रतिनिधि निर्मेश मंगल भी निरीक्षण में उनके साथ उपस्थित रहे।निरीक्षण के दौरान डॉ. पुष्पलता मंगल ने सफाई कर्मियों को निर्देश दिए कि वे सार्वजनिक स्थानों पर सफाई बनाए रखें, समय पर कचरा उठाएं और घास की छंटाई जैसे कार्य नियमित रूप से करें। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सफाई केवल सफाई कर्मियों की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि इसमें नागरिकों की भी भागीदारी जरूरी है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे स्वच्छता के प्रति जागरूक रहें और अपने आसपास साफ-सफाई बनाए रखें।अध्यक्ष ने कहा कि यदि हर नागरिक अपनी जिम्मेदारी समझे और सफाई व्यवस्था में सहयोग करे, तो शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सकता है। उन्होंने विशेष रूप से सार्वजनिक स्थलों और पार्कों की स्वच्छता बनाए रखने की जरूरत पर जोर दिया। निरीक्षण के दौरान सभासद बर्ज किशोर सिंह, सफाई लिपिक लाल बहादुर, इंद्राशन, इन्द्रेश कुमार, प्रोजेक्ट एनालिसिस अभय कुमार गुप्ता, संदीप साहनी, ऋषभ दुबे, संजय निषाद, सचिन, दीपक गुप्ता सहित वार्ड के सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने स्वच्छता को प्राथमिकता देने और शहर को स्वच्छ बनाए रखने के संकल्प को दोहराया। नगर पालिका की इस पहल का उद्देश्य न केवल सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करना है, बल्कि नागरिकों को जागरूक करना भी है। इस अभियान से लोगों को स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझने का अवसर मिलेगा और शहर को स्वच्छ रखने में सहयोग बढ़ेगा।

यह भी पढ़ें : Maharajganj : स्वच्छता अभियान के तहत नगर पालिका अध्यक्ष ने किया निरीक्षण, नागरिकों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील