
Maharajganj: अनियंत्रित स्कूल वैन पलटी, बाल-बाल बचे तीन बच्चे
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जिले के घुघली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा अमोढ़ा में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सोमवार सुबह स्कूल जाते समय एक अनियंत्रित स्कूल वैन सड़क पर पलट गई। वैन में तीन बच्चे सवार थे, जो इस दुर्घटना में बाल-बाल बच गए। हालांकि, उन्हें मामूली चोटें आई हैं।
ग्रामीणों ने तत्परता दिखाई
घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों ने बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। हादसे के बाद वैन चालक घायल हो गया
परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे
घटना की सूचना मिलते ही बच्चों के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए। इसके बाद स्थानीय पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू की। ग्रामीणों की मदद से वैन को बाहर निकाला गया।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने वैन चालक की तलाश शुरू कर दी है और घटना के कारणों की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार के कारण वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि स्कूल वाहनों की सख्त जांच की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
यह भी पढ़ें : Maharajganj : स्वच्छता अभियान के तहत नगर पालिका अध्यक्ष ने किया निरीक्षण, नागरिकों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील