Maharajganj

Maharajganj : जिलाधिकारी ने की नगर निकायों की समीक्षा, अवैध होर्डिंग व फ्लैक्स हटाने के निर्देश

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो -: मंगलवार को जिलाधिकारी अनुनय झा ने कलेक्ट्रेट सभागार में डूडा और नगर निकायों की समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने प्रधानमंत्री आवास शहरी योजना की प्रगति पर चर्चा करते हुए निर्देश दिया कि सभी आवेदनों की सम्यक जांच के बाद ही स्वीकृति दी जाए, ताकि पात्र लाभार्थियों को ही योजना का लाभ मिले। जिलाधिकारी ने 15वें वित्त आयोग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी निकाय निर्धारित समय-सीमा में टेंडर प्रक्रिया पूरी कर वर्क ऑर्डर जारी करें और निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराएं। उन्होंने नगर निकायों में अवैध होर्डिंग और फ्लैक्स हटाने की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई और तत्काल अभियान चलाकर इन्हें हटाने के निर्देश दिए। नगर निकायों में वेंडर प्रोफाइलिंग की समीक्षा करते हुए उन्होंने सभी निकायों को शत-प्रतिशत फैमिली प्रोफाइलिंग पूरा करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने प्रवर्तन कार्यों को तेज करने पर जोर देते हुए सफाई शुल्क से प्राप्त राजस्व में वृद्धि करने के लिए भी कहा। बैठक में अपर जिलाधिकारी डॉ. पंकज कुमार वर्मा, एसडीएम सदर रमेश कुमार, एसडीएम शिवाजी, सीएमएम आनंद त्रिपाठी समेत सभी नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी और संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Maharajganj : स्वच्छता अभियान के तहत नगर पालिका अध्यक्ष ने किया निरीक्षण, नागरिकों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील