
MAHARAJGANJ : शस्त्र रहेंगे प्रतिबंधित, केवल आवेदक को मिलेगी एंट्री जानिए, कैसे होगी शराब की दुकानों की ई-लॉटरी
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जिले में शराब की दुकानों की ई-लॉटरी को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी चाक-चौबंद व्यवस्था की है। ई-लॉटरी में शामिल होने वाले आवेदकों को परिसर में किसी भी प्रकार के शस्त्र या असलहे ले जाने की अनुमति नहीं होगी। आबकारी दुकानों के वर्ष 2025-26 के व्यवस्थापन हेतु प्रथम चरण की ई-लॉटरी 6 मार्च 2025, दिन गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित की जाएगी। आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश द्वारा दिए गए विवरण के अनुसार, यह ई-लॉटरी अपराह्न 04:00 बजे से 05:45 बजे तक संपन्न होगी। ई-लॉटरी स्थल के पूरे परिसर में केवल आवेदकों को ही प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए कोई विशेष प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जाएगा, बल्कि पहचान के लिए ई-लॉटरी पोर्टल से जारी फोटोयुक्त पंजीकरण स्लिप ही मान्य होगी। सुरक्षा व्यवस्था के तहत प्रत्येक व्यक्ति की नियमानुसार तलाशी ली जाएगी। महिला आवेदकों की तलाशी महिला पुलिस कर्मियों द्वारा की जाएगी।
यह भी पढ़ें : Maharajganj : स्वच्छता अभियान के तहत नगर पालिका अध्यक्ष ने किया निरीक्षण, नागरिकों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील