
Maharajganj : सिसवा में तेज रफ्तार बस अनियंत्रित, पोल से टकराने से आठ लोग घायल
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- सिसवा नगरपालिका में बुधवार दोपहर तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर सड़क पर लहराने लगी, जिससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बस की चपेट में आने से आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सिसवा सीएचसी में भर्ती कराया, जहां दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब 12 बजे निचलौल टैक्सी स्टैंड से एक प्राइवेट बस यात्रियों को लेकर कप्तानगंज के लिए रवाना हुई थी। जैसे ही बस पेट्रोल पंप के पास पहुंची, चालक का नियंत्रण खो गया और बस तेज रफ्तार में सड़क के दोनों ओर लहराने लगी। घबराए यात्रियों ने किसी तरह बस को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन बस अस्पताल गेट के पास एक पोल से टकराकर रुक गई। इस दुर्घटना में निचलौल निवासी पांच वर्षीय अनुज, नेटुरि की 17 वर्षीय हाजरा खातून, 35 वर्षीय शबनम खातून और सिसवा कस्बा निवासी 55 वर्षीय जव्वार गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर कोठीभार पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और बस चालक को हिरासत में लेते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
डॉक्टर ईश्वर चंद विद्यासागर के अनुसार, सभी घायलों का इलाज किया गया, लेकिन अनुज और हाजरा खातून की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। कोठीभार थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने बताया कि बस को थाने में खड़ा कर दिया गया तहरीर मिलने पर आगे की करवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : Maharajganj : स्वच्छता अभियान के तहत नगर पालिका अध्यक्ष ने किया निरीक्षण, नागरिकों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील