Maharajganj

Maharajganj : जिला कारागार में बंदी महिला व उनके बच्चों के लिए नई पहल, जेल में भी मिलेगा आंगनबाड़ी जैसा माहौल

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :- जिला कारागार में निरुद्ध महिलाओं और उनके साथ रह रहे बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण और समग्र विकास के लिए नई योजनाएं लागू की जा रही हैं। कारागार मुख्यालय के निर्देशानुसार, जिला कारागार प्रशासन ने जिला कार्यक्रम अधिकारी से समन्वय स्थापित किया है, ताकि आंगनबाड़ी केंद्रों पर महिलाओं और बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ जेल में रहने वाले महिला बंदियों व उनके बच्चों को भी मिल सके। इस पहल के तहत कारागार में रहने वाली महिलाओं और उनके बच्चों को संतुलित आहार, स्वास्थ्य देखभाल, टीकाकरण और सृजनात्मक गतिविधियों से जोड़ा जाएगा। इसके लिए दो महिला बंदीरक्षकों को आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं द्वारा विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि वे जेल में इन योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू कर सकें और बंदियों को सही मार्गदर्शन दे सकें।वर्तमान में महराजगंज जिला कारागार में कुल 791 बंदी निरुद्ध हैं, जिनमें 53 महिलाएं, उनके साथ रह रहे 4 बच्चे और 18 से 21 आयु वर्ग के 47 अल्पवयस्क बंदी शामिल हैं। यह पहल कारागार में रहने वाली महिलाओं और बच्चों के जीवन स्तर में सुधार लाने के साथ-साथ उनके मानसिक और शारीरिक विकास में भी सहायक सिद्ध होगी। जेल अधीक्षक आशीष निरंजन ने बताया कि जिला कार्यक्रम अधिकारी को पत्र भेज सभी ब्यौरा मांगा गया है। दो बंदी रक्षक महिलाओं को आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के प्रशिक्षकों से प्रशिक्षित कराने को कहा गया है। प्रशिक्षण मिल जाने के बाद महिला बंदी रक्षक आंगनबाड़ी केंद्रों की तरह बंदी महिलाओं और बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ मुहैया करा सकेंगी।

यह भी पढ़ें : Maharajganj : स्वच्छता अभियान के तहत नगर पालिका अध्यक्ष ने किया निरीक्षण, नागरिकों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील