Maharajganj

Maharajganj : एसपी ने खुद संभाली यातायात की कमान, बिना हेलमेट के पांच पुलिसकर्मी का काटा चालान

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : जिले में यातायात नियमों को सख्ती से लागू कराने के लिए पुलिस अधीक्षक (एसपी) सोमेंद्र मीना ने स्वयं निगरानी की। बृहस्पतिवार को उन्होंने बिना हेलमेट वाहन चला रहे आम लोगों और पुलिसकर्मियों पर चालानी कार्रवाई की। एसपी कार्यालय में भी बिना हेलमेट आने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के चालान काटे गए। अभियान के तहत कुल 25 वाहनों का चालान किया गया, जिसमें 5 पुलिसकर्मी भी शामिल थे।

यातायात नियमों का पालन सभी की जिम्मेदारी – एसपी

एसपी मीना ने स्पष्ट किया कि यातायात नियमों का पालन हर नागरिक के लिए अनिवार्य है, फिर चाहे वह आम व्यक्ति हो या पुलिसकर्मी। उन्होंने कहा कि बिना हेलमेट वाहन चलाना जानलेवा हो सकता है, इसलिए नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पुलिसकर्मियों पर भी हुई कार्रवाई

इस अभियान की खास बात यह रही कि इसमें पुलिसकर्मियों पर भी सख्ती बरती गई। बिना हेलमेट वाहन चला रहे 5 पुलिसकर्मियों पर तत्काल चालान किया गया। एसपी ने चेतावनी दी कि यदि कोई पुलिसकर्मी यातायात नियमों का उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई भी होगी।

अभियान रहेगा जारी

एसपी सोमेंद्र मीना ने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। इसका मुख्य उद्देश्य दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने, चार पहिया चालकों को सीट बेल्ट लगाने, नशे में वाहन न चलाने और अन्य यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराना है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे स्वयं और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए नियमों का पालन करें।

यह भी पढ़ें : Maharajganj : स्वच्छता अभियान के तहत नगर पालिका अध्यक्ष ने किया निरीक्षण, नागरिकों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील