
Maharajganj : भारत-नेपाल सीमा पर अवैध रूप से घुसपैठ कर रहे बांग्लादेशी नागरिक को सुरक्षा बलों ने दबोचा
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता के चलते एक बांग्लादेशी नागरिक को अवैध रूप से घुसपैठ करते हुए गिरफ्तार किया गया। सशस्त्र सीमा बल (SSB) के जवानों ने उसे नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश करने के दौरान पकड़ा। यह गिरफ्तारी निचलौल सीमा के मटरा-धमउर पगडंडी मार्ग पर हुई, जहां जवानों ने संदेह के आधार पर उसे रोका और तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके बैग से पहचान पत्र बरामद हुआ, जिससे वह बांग्लादेश के डुपुरिया, धनसैल का निवासी निकला। अवैध रूप से भारत में घुसपैठ करने के पीछे उसके इरादे क्या थे, इसकी जांच की जा रही है। गिरफ्तारी के तुरंत बाद सुरक्षा एजेंसियों ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इस मामले में यह भी जांच की जा रही है कि वह अकेला था या किसी संगठित गिरोह का हिस्सा।सुरक्षा एजेंसियां लगातार सीमा पर गश्त कर रही हैं ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि को रोका जा सके।
यह भी पढ़ें : Maharajganj : आगामी होली पर्व को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष ने किया निरीक्षण