Maharajganj

Maharajganj : आगामी होली पर्व को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष ने किया निरीक्षण

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- होली के पर्व को सुरक्षित और व्यवस्थित रूप से मनाने के लिए नगर पालिका प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। बुधवार को नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. पुष्पलता मंगल और अध्यक्ष प्रतिनिधि निर्मेश मंगल ने विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने आजाद नगर पीसीएफ गोदाम, लोहिया नगर के सभासद ऋषिकेश पटेल और महुअवा डाला के सभासद प्रतिनिधि विश्वकर्मा पटेल के साथ संबंधित वार्डों और प्राथमिक विद्यालयों का दौरा किया।निरीक्षण के दौरान होलिका दहन स्थलों, सफाई व्यवस्था और सुरक्षा उपायों की समीक्षा की गई। कर्मचारियों को सुनिश्चित किया कि होलिका दहन के लिए पर्याप्त स्थान हो और आसपास सफाई बनी रहे, ताकि कोई दुर्घटना न हो। इस दौरान सफाई लिपिक लाल बहादुर, इंद्राशन प्रोजेक्ट एनालिस्ट अभय कुमार गुप्ता, विजय मौर्य, इन्द्रेश कुमार, ऋषभ दुबे, संजय निषाद, बुद्धसागर, विनोद गौतम सहित वार्ड के नागरिक उपस्थित रहे।नगर पालिका प्रशासन ने जनता से अपील की कि वे होली के दौरान स्वच्छता और सुरक्षा का ध्यान रखें। नगर पालिका की टीम पूरी तत्परता से व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने में जुटी हुई है, जिससे यह पर्व हर्षोल्लास और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जा सके।

यह भी पढ़ें : Maharajganj : आगामी होली पर्व को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष ने किया निरीक्षण