
Maharajganj News : 20 मिनट में पुलिस ने बचाई जान, ब्रेकअप के बाद जहर खा लिया युवक, "गुडबाय" के मैसेज पर डीजीपी कंट्रोल से बजी घंटी
परिजनों को भी नहीं थी खबर, पुलिस ने जगाया, कमरे से बेसुध पड़ा मिला युवक
इंसानियत की मिसाल बनी पुलिस, सतर्कता और संवेदनशीलता की चारों ओर हो रही सराहना
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : प्रेमिका से ब्रेकअप के बाद भावनात्मक तनाव में आए एक 18 वर्षीय युवक ने आत्महत्या की कोशिश की, लेकिन महराजगंज पुलिस की त्वरित कार्रवाई और संवेदनशीलता ने उसकी जिंदगी बचा ली। सोमवार रात 11:12 बजे युवक ने फेसबुक पर भावुक पोस्ट डाली, "गुडबाय मेरी फैमिली व दोस्तों। जहर खा लिया है।" इस पोस्ट को उत्तर प्रदेश पुलिस के डीजीपी कंट्रोल रूम की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम ने तुरंत पकड़ा। इसके बाद शुरू हुआ एक जीवन रक्षक ऑपरेशन, जिसने मानवता की मिसाल कायम की। डीजीपी कंट्रोल रूम ने महराजगंज की सोशल मीडिया सेल को अलर्ट किया। सेल ने युवक की लोकेशन ट्रेस कर श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के महदेवा चौराहा स्थित उसके किराए के घर का पता लगाया। परतावल चौकी प्रभारी मनीष पटेल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मात्र 20 मिनट में मौके पर पहुंचकर युवक को बेसुध हालत में पाया। परिजन भी बेखबर थे, जिन्हें पुलिस ने जगाकर स्थिति बताई। युवक ने खाने में जहर मिलाने की बात स्वीकार की। पुलिस ने तत्काल युवक को परतावल सीएचसी पहुंचाया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। डॉक्टरों ने कहा, "10-15 मिनट की देरी भी जानलेवा हो सकती थी।" युवक अब खतरे से बाहर है। चौकी प्रभारी मनीष पटेल, कांस्टेबल पंकज यादव, योगेश पांडे, तबरेज अहमद और मीडिया सेल के अमित खरवार की इस त्वरित कार्रवाई की हर ओर सराहना हो रही है। एसपी सोमेंद्र मीना ने कहा, "हमारी टीम बधाई की पात्र है। युवक को बचाने वाले पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।" मनीष पटेल, कांस्टेबल पंकज यादव, योगेश पांडे, तबरेज अहमद और मीडिया सेल के अमित खरवार की इस कार्रवाई की हर ओर सराहना हो रही है।
पुलिस की इस तत्परता और संवेदनशीलता की चहुंओर सराहना हो रही है—यह "मानवता की ड्यूटी" का बेमिसाल उदाहरण बन गया है।
यह भी पढ़ें : Maharajganj News :- एआरटीओ विनय कुमार लखनऊ मुख्यालय अटैच, सिद्धार्थनगर आरटीओ को सौंपी गई जिम्मेदारी