एसआरजी की संवेदहीनता से दिव्यांग शिक्षक मर्माहत,बीएसए को शिकायत पत्र सौंप कार्यवाही की उठाई मांग
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :- सदर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय करमहा द्वितीय में तैनात दिव्यांग शिक्षक सुनील वर्मा ने एस आर जी लवकुश वर्मा पर अमर्यादित शब्दो का प्रयोग कर उन्हे मानसिक दिव्यांग कह करके अपमानित करने का आरोप लगाया है।
