International

सपा मुखिया मुलायम सिंह के निधन की खबर सुन महराजगंज से सैफई निकल पड़ा दस साल का बाल समर्थक


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- 
समाजवादी पार्टी के संस्थापक व संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है। उनके निधन से आहत महराजगंज जिले का दस वर्षीय समर्थक लक्ष्मीपुर रेलवे स्टेशन से ट्रेन में बैठ गोखपुर होते हुए इटावा तक पहुंच गया। वहां किसी ने उसे गलत रास्ता बता दिया। जिससे वह कानपुर पहुंच गया। वहां जीआरपी ने उसे रोक पूछताछ की।बाल समर्थक ने कानपुर पुलिस के सवालों का बहुत ही मासूमियत के साथ जवाब दिया। बताया कि जब  मुलायम सिंह के न रहने की खबर सुनी तो जिस हालत में वह था उसी हालत में ट्रेन में बैठ गया। इटावा तक पहुंच भी गया लेकिन किसी ने उसे गलत रास्ता बता दिया जिससे वह सैफई नहीं पहुंच पाया और कानपुर आ गया। पुलिस कर्मी ने पूछा कि अब यहां से छूटने के बाद कहां जाओगे। इस पर नन्हा समर्थक बोला कि सैफई नहीं जा पाया इसका दुख है। उसके घर वाले रो रहे हैं। वह कानपुर उसे लेने आ रहे हैं। अब घर जाऊंगा। बच्चे ने बताया कि वह सपा का स्टार प्रचारक है। बीस साइकिलों पर झंडा लगाकर मैंने प्रचार किया था नौतनवा के पूर्व विधायक मुन्ना सिंह से पूछ लीजिए। वहां हमको सभी जानते हैं। सोशल मीडिया पर मुलायम सिंह के नन्हें समर्थक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें : इंडो नेपाल के अफसरो की बैठक मे नो मैंस लैंड, अतिक्रमण, तस्करी, आईसीपी निर्माण पर हुई चर्चा,नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत सरहद पर सतर्कता बरतने की बनी सहमति