
चर्चित आदित्य साहनी हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, हत्या कर पेड़ में लटकाई गई थी आदित्य की लाश
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- परसामलिक थानाक्षेत्र के चर्चित आदित्य साहनी हत्याकांड का पुलिस ने रहस्योद्घाटन कर दिया है।इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया गया कि प्रेमिका के पिता व बड़े पिता ने मिलकर पहले बेरहमी से आदित्य की हत्या की और फिर शव को गांव के बाहर काली मंदिर परिसर में स्थित चंदन के पेड़ से टांग दिया था। पुलिस ने हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया।
परसामलिक थानाक्षेत्र के सेखुआनी गांव में 13 मई की सुबह गांव के काली मंदिर परिसर में चंदन के पेड़ से गांव के ही एक युवक का लटकता हुआ शव देख पूरा गांव सहम उठा था। शव की पहचान आदित्य साहनी उम्र 22 वर्ष के रूप में हुई थी। घटना की सूचना पर परसामलिक थाने की पुलिस मौके पर पहुंची थी।
युवक कुछ दिन पहले कमाने हैदराबाद गया था। उसके परिजनों ने भी बताया कि आदित्य ने घर आने के बारे में कोई सूचना नहीं दी थी।हत्या के बाद एसपी डॉ. कौस्तुभ ने नौतनवा सीओ अजय सिंह चौहान के नेतृत्व में परसामलिक थानाध्यक्ष प्रशांत पाठक के अलावा क्राइम ब्रांच, स्वाट टीम व सर्विलांस सेल को जांच में लगाया था। परसामलिक पुलिस ने आदित्य के मोबाइल फोन का काल डिटेल रिकार्ड निकाला। काल डिटेल की गहराई से पड़ताल के बाद पुलिस को अहम सुराग मिला। इसके बाद पुलिस के जांच की रडार पर लड़की व उसके परिजन भी आ गए। पूछताछ में यह पता चला कि प्रेमिका की शादी होने की जानकारी मिलते ही आदित्य हैदराबाद से अपने गांव आने के लिए निकल गया था और वह 12 मई की रात में ही गांव आ गया, लेकिन वह अपने घर जाने की बजाय सीधे प्रेमिका के घर ही पहुंच गया। यह बात युवती के परिजनों को नागवार लगी। परिजनों ने आदित्य को मारना-पीटना शुरू कर दिया। इससे उसकी मौत हो गई।
पुख्ता सबूत मिलने के बाद परसामलिक पुलिस ने मंगलवार को हत्यारोपित रमेश यादव उम्र 41 वर्ष व राधेश्याम यादव उम्र 45 वर्ष को थानाक्षेत्र के महदेइया चौराहे से गिरफ्तार कर लिया।पूछताछ में दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया जिसके बाद आगे की कार्यवाही करते हुए परसामलिक पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया।
यह भी पढ़ें : लूट के मामले में दो दिन से सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस ने जारी की अपराधियों की तस्वीर, पहचान बताने वाले को मिलेगा इनाम
Comments (0)
Leave a Comment