Education

33 विद्यालयों पर लटकी मान्यता समाप्ति की तलवार, कार्रवाई शुरू

 
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जनपद के 33 मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर मान्यता समाप्त होने की कार्रवाई की तलवार लटक गई है। वेबसाइट बनाने, ईमेल आईडी बनाने, शिक्षकों व कक्षा नौ से 12 तक के विद्यार्थियों का ईमेल आईडी बनाकर माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर अपलोड नहीं करने पर डीआईओएस ने इन विद्यालयों की मान्यता समाप्त करने की कार्यवाही शुरू कर दी है। डीआईओएस अशोक कुमार सिंह ने बताया कि नौतनवा तहसील के सावित्री उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खोरिया बाजार, फरेंदा तहसील के संजय गांधी स्मारक उमावि निरनामपुर पोखरिया, मदनी हाईस्कूल आनंदनगर कोल्हुई, तहसील निचलौल के चोखराज तुलस्यान इंटर कालेज सिसवा बाजार, शिवकुमार सिंह कन्या इंटर कालेज सिसवा, सुशीला देवी कन्या इंटर कालेज बरवाकला, सेकेंड्री हार्ट इंटर कालेज ठूठीबारी, श्रीमति उत्तमा देवी रामनारायण दास इका मधुबनी, रामसमूझ दास इंटर कालेज निचलौल, जुलेखा खातून इस्लामियां इका बोदना,कलावती देवी इंटर कालेज गड़ौरा पर कार्रवाई होगी। इसके अलावा सदर तहसील के ईश्वरचंद पटेल उमावि सरडिहा, मालती पांडेय उमावि जड़ार, जोखनमणि त्रिपाठी इका लक्ष्मीपुर देउरवा, बाबारामदेव जीरा देवी उमावि धनखरी, गुरूकुल शिक्षा निकेतन श्यामनगर भैंसी, रफीउल्लाह इस्लामिया गर्ल्स उमावि सिसवा मुंशी, एपी इंटर कालेज बरवा खुर्द, बापू रामकरन सिंह चैलेंजर इका सतगुरू मुजुरी, महाराणा प्रताप इंटर कालेज महराजगंज,इंट्रीगल पब्लिक इका सिरसिया मलमलिया परतावल, गिरजा देवी इका श्यामदेउरवा, सर्वजीत दास इका राजमंदिर, नसरूल्लाह  हायर सेकंडरी स्कूल सिरसिया, एसएस श्री कृष्णा शिक्षण संस्थान इका परतावल अकटहवा, अभिराज चौरसिया कन्या इका माधोनगर, गायत्री देवी उमावि लक्ष्मीपुर देउरवा, कुमार दास इका जड़ार, सिरताज सिंह हुमेला देवी इका मोपी, तारा देवी इंटर कालेज नरकटहां की मान्यता समाप्त होगी।

यह भी पढ़ें : निपुण टेस्ट में वाराणसी को पीछे छोड़ प्रदेश की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर महराजगंज

Comments (0)

Leave a Comment

Related News