
बीएसए कार्यालय के दो लिपिको का वेतन अवरुद्ध,आईजीआरएस से सम्बंधित कार्य मे शिथिलता पर हुई कार्यवाही
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जनपद मे नवीन विद्यालयों के मान्यता वाले आवेदन पत्रो के सम्बंध में आईजीआरएस सम्बंधित कार्योँ मे शिथिलता पर जिला बेसिक अधिकारी आशीष कुमार सिंह ने दो लिपिको का वेतन अग्रिम आदेश तक अवरुद्ध कर दिया है।बीएसए ने लिपिक यशवंत सिंह व कुलदीप चौधरी का सितम्वर 22से अग्रिम आदेश तक वेतन अवरुद्ध कर सात दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।स्पष्टीकरण नहीं मिलने पर विभागीय कार्यवाही की हिदायत दी गयी है।बीएसए ने बताया मान्यता से सम्बंधित पत्रावली उक्त लिपिको द्वारा अधोहस्ताक्षरी को समय से प्रस्तुत नहीं किया गया।
यह भी पढ़ें : अंतर्जनपदीय स्थानांतरण में शिक्षिकाओ के रिलीविंग में सदर बीईओ ने दिखाई संवेदनहीनता,शिक्षक संगठन पदाधिकारियों से हुई तीखी बहस से गर्माया बीआरसी परिसर
Comments (0)
Leave a Comment