
विज़न एकेडमी विद्यालय निचलौल रोड महराजगंज वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का भव्य शुभारम्भ
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:-
विज़न एकेडमी विद्यालय निचलौल रोड महराजगंज वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का भव्य शुभारम्भ हुआ। विद्यालय के प्रबंधक प्रणव गोपाल श्रीवास्तव जी द्वारा रिबन काट व बलून उड़ाकर किया गया। विभिन्न खेलों में प्रतिभाग कर रहे खिलाड़ियों और विद्यालय परिवार को सम्बोधित करते हुए प्रबंधक ने कहा की खेलकूद से बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के साथ अनुशासन एवं आपसी सामंजस्य का भी विकास होता है। खेल से हमें अपने लक्ष्य के प्रति एकाग्र होने की भी सीख मिलती है जिससे हम अपने लक्ष्य को आसानी से प्राप्त करके न केवल अपना बल्कि परिवार समाज और देश का भी नाम रौशन करते हैं। सम्बोधन के अंत में उन्होंने विभिन्न खेलों में प्रतिभाग कर रहे खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन भी किया।
यह प्रतियोगिता 3 दिनों के लिए प्रस्तावित है जिसमे आज प्रथम दिन कक्षा 1 से लेकर कक्षा 4 तक के बच्चों का बालक एवं बालिका वर्ग में अलग अलग 100 मीटर दौड़ तथा इसी तरह कक्षा 4 से कक्षा 8 तक 200 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया था। जिसमे प्रत्येक कक्षा के दोनों वर्गों से प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को चुना गया। प्लेवे से UKG के बच्चों में लेमन स्पून रेस और फ्रॉग रेस का आयोजन हुआ। भोजनावकाश के बाद द्वितीय सत्र में कक्षा 5 से कक्षा 8 तक लम्बी कूद बालक एवं बालिका वर्ग एवं कक्षा 1 से कक्षा 4 सैक रेस का आयोजन हुआ। जिसमे भी बच्चों ने अपना स्थान सुनिश्चित करने के लिए काफी जोर आजमाइश करते हुए पूरा दम ख़म लगाया। इन खेलों में भी विद्यालय के शिक्षकों सचिन मिश्रा, त्रियुगी पटेल, विकास सिंह, श्रवण अग्रहरि, भवानी सिंह , पुष्पा गुप्ता , श्वेता मिश्रा , पूनम पांडेय , और शशि यादव द्वारा खेल समाप्ति पर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों का नाम नोट किया जाता रहा। आज प्रातः से ही बच्चे अपने अपने खेलों को लेकर काफी उत्साहित रहे और एक दूसरे का सहयोग करने के साथ जीत के लिए आपस में चर्चा भी करते रहे। विद्यालय के सह प्रबंधक विभव श्रीवास्तव उप प्रधानाचार्य गौरव त्रिपाठी के साथ पूरे सत्र के दौरान घूम घूम आवश्यक दिशा निर्देश देने के साथ महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा भी करते रहे। इस दौरान विद्यालय की शिक्षिका अर्चना शर्मा, अंशिका, संध्या और शिवांगी पाटर्ल ने बच्चों को शांत कराने और व्यवस्थित स्थान पर बैठाने का कार्य बखूबी रूप से किया।
यह भी पढ़ें : एमडीएम में मनमानी पर प्रधानाध्यापक निलंबित, प्रधान का खाता सीज करने के लिए बीएसए ने लिखा पत्र
Comments (0)
Leave a Comment