Education

पंचायत इंटर कॉलेज परतावल बाजार में माध्यमिक खेल की रहेगी धूम, तहसील, जिला व मंडलीय क्रीड़ा प्रतियोगिता होगी आयोजित

 
- माध्यमिक विद्यालयों की तहसील,जनपद और पूरे मण्डल की खेल एवम सांस्कृतिक प्रतियोगताएं पंचायत इण्टर कालेज परतावल में होगी संपन्न
जनपद तथा मण्डल के खिलाड़ियों का कुम्भ लगेगा पंचायत इण्टर कालेज परतावल महराजगंज में
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:-
माध्यमिक विद्यालयों के खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का तहसील स्तरीय जनपद स्तरीय एवं मंडल स्तरीय आयोजन पंचायत इंटर कॉलेज परतावल बाजार में होगा। कोरोना काल के बाद आयोजित हो रहे इस खेल प्रतियोगिताओं को लेकर माध्यमिक विद्यालयों में विशेष तैयारियां की जा रही हैं। प्रतियोगिता के आयोजक एवं पंचायत इंटर कॉलेज परतावल के प्रधानाचार्य डा दीनबन्धु शुक्ल ने बताया कि 29 एवं 30 नवंबर को सदर तहसील की खेल प्रतियोगिताएं,1 एवं 2 दिसम्बर को जनपद की खेल प्रतियोगिताएं तथा 4,5 एवं 6 दिसम्बर को पूरे मंडल की खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं विद्यालय में संपन्न होंगी।
खेल प्रतियोगिताओं में जूनियर, सब जूनियर तथा सीनियर वर्ग के बालक बालिका दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद,भाला क्षेपण ,गोला क्षेपण प्रतियोगिता होगी। जबकि सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में गजल, भजन, अंताक्षरी, कविता वाद विवाद तथा श्लोक गायन जैसी प्रतियोगिताएं शामिल है।
इन प्रतियोगिताओं के विजयी छात्र छात्राएं प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर प्रतियोगिता की तैयारी शुरू कर दी गई है। फील्ड तैयार किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : सपोर्टिंग सुपरविजन के डाटा में दिखी एआरपी की लापरवाही, बीएसए ने थमाया नोटिस