Education

उतर प्रदेश पूर्व सैनिक कल्याण निगम गोरखपुर के सहयोग से कम्पोजिट स्कूल सोहरौना तिवारी हुआ पूर्णतया स्मार्ट


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- पनियरा क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय सोहरौना तिवारी को उत्तर प्रदेश पूर्व सैनिक कल्याण निगम गोरखपुर द्वारा जनपद के प्रथम पूर्ण स्मार्ट क्लास हेतु डिजिटल डिवाइस सिस्टम,डेस्क बेंच तथा वाटर कूलर का प्रदान किया गया। जिसका शुभारंभ समारोह सोमवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी सदर मोहम्मद जसीम तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में लेफ्टिनेंट कर्नल पी एन पांडेय, ए जी एम पूर्व सैनिक कल्याण गोरखपुर उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी पनियरा श्रीमती गरिमा यादव ने की।इस कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की छात्रा रूबी पासवान ,जूही द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी सदर मो जसीम एवम विशिष्ट अतिथि पी एन पांडेय द्वारा परिषदीय विद्यालयों में जनपद के प्रथम पूर्ण स्मार्ट क्लास हेतु डिजिटल डिवाइस को शुरू किया गया साथ ही बच्चों के बैठने हेतु डेस्क बेंच और स्वच्छ एवम शीतल जल हेतु वाटर कूलर सिस्टम को विद्यालय को समर्पित किया ।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मो जसीम ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक सफलता को ध्यान में रख कर शिक्षण कार्य करते हैं ,स्मार्ट क्लास और दूसरी सुविधाएं बच्चों के अंदर अच्छी भावना को विकसित करेंगी जो उन्हे ऊंचाइयों पर ले जायेगी।अत्याधुनिक संसाधनो से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभा निखरेगी।लेफ्टिनेंट कर्नल पी एन पांडेय ने कहा कि उनकी यह सोच थी कि विद्यालय को पूर्ण रूप से हाईटेक और सुसज्जित करके एक उदाहरण प्रस्तुत किया जाए और जहां इन संसाधनों की ज्यादा जरूरत है वहां उपलब्ध करा कर शिक्षण व्यवस्था को उच्च स्तर पर ले जाया जाए।इसके लिए भविष्य में उतर प्रदेश पूर्व सैनिक कल्याण निगम गोरखपुर लगातार कार्य करता रहेगा ।खंड शिक्षा अधिकारी पनियरा श्रीमती गरिमा यादव ने विद्यालय को हाईटेक होने पर सभी को बधाई दिया और कहा कि इससे बच्चों को निपुण बनाने में मदद मिलेगी ।इस दौरान विद्यालय के बच्चों द्वारा विविध सांस्कृतिक प्रस्तुत किया गया ।कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष बैजनाथ सिंह, सदर ब्लॉक मंत्री अखिलेश पाठक ,घुघली मंत्री मनोज वर्मा ,प्रमोद पटेल,सोहरौना की प्रधानाध्यापिका अरुंधती देवी, दुर्गेश त्रिपाठी,आशीष सिंह,संत कुमार,गोविंद वर्नवाल,सुनीता शर्मा,संगम प्रसाद सहितअमरेंद्र सिंह,कृष्णकुमार मद्धेशिया,रामेश्वर मौर्य,लवकुश वर्मा,संजय यादव ,महेंद्र चौहान,मनोज गुप्ता ,सुभाष चौहान,नागेंद्र कुमार,दिलीप भारती,संदीप मणि,सोहरौना ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संतोष गुप्ता  पूर्व प्रधान अखिलेश मणि त्रिपाठी सहित सभी अभिभावक एवम बच्चे उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का सफल संचालन शम्स तबरेज ने किया ।

 

यह भी पढ़ें : गोंड का फर्जी जाति प्रमाण पत्र लगाकर अध्यापक बने शख्स की गई नौकरी, बीएसए ने किया बर्खास्त