Entertainment

शिक्षकों की निष्ठा व मेहनत से निखर रही परिषदीय शिक्षा की गुणवत्ता,निपुण भारत मिशन को उत्सव के रुप में मना रहे विद्यालय:बीएसए


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो: जनपद के फरेंदा विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय भारीबैसी (वनटांगिया) में रविवार को निपुण भारत होली महोत्सव का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उद्बोधित करते हुये जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महराजगंज आशीष कुमार सिंह ने कहा कि निपुण भारत केंद्र सरकार की एक महात्वाकांक्षी योजना है।शिक्षक निपुण भारत अभियान को उत्सव के रुप मे मना रहे हैं।शिक्षको की निष्ठा और मेहनत से परिषदीय शिक्षा की गुणवत्ता में अभूतपूर्ण वृद्धि हुई है। इस कार्यक्रम के निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु उन्होंने जनपद के समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों, एस. आर. जी. टीम, ए० आर० पी०, विकास क्षेत्र के प्रधानाध्यापकों, शिक्षकगणों तथा अभिभावकों से निवेदन किया कि जनपद महराजगंज  को निपुण जनपद बनाने के लिए सभी लोग एक साथ मिलकर काम करें। इस अवसर पर बी.एस. ए. महराजगंज ने प्रा०वि० भारीबैसी के निपुण लक्ष्य प्राप्त कर चुके बच्चों को सम्मानित करते हुये विद्यालय को गोद लेने की घोषणा की। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये खण्ड शिक्षा अधिकारी विंगल प्रसाद राणा ने कहा कि निपुण लक्ष्य की प्राप्ति फरेन्दा विकास खण्ड जल्द ही प्राप्त करेगा। इसमें सभी के सहयोग एवं समन्वय की आवश्यकता है।  बी.एस.ए. आशीष सिंह द्वारा उपस्थित सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी, शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों, मीडियाकर्मियों एवं अध्यापकों को होली की शुभकामना देते हुये गुलाल लगाकर निपुण होली महोत्सव का शुभारम्भ किया गया। विद्यालय की भौतिक एवं शैक्षणिक परिवेश की सराहना उन्होने कहा कि यहां के अध्यापकों एवं प्रधानाध्यापकों की लगन बच्चों की प्रतिभा में झलक रही है। कक्षा-1 के छात्र निशा, विष्णु कक्षा - 2 के छात्र सलोनी एवं संजनी कक्षा -3 के छात्र- पवन और अंशिका को सम्मानित करते हुये बी.एस.ए. ने कहा कि ये बच्चे निपुण लक्ष्य प्राप्त कर चुके हैं और मैं संकल्प लेता हूं सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को स्वयं इस विद्यालय में आकर शिक्षण कार्य करूंगा एवं विद्यालय को निपुण बनाने का कार्य करूंगा । पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उन्होंने विद्यालय परिसर में बरगद के पौध का वृक्षरोपण किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी महराजगंज अरविन्द मणि की उपस्थिति रही। उनके अतिरिक्त शिक्षक संगठनों के जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी, बलराम, ऋषिकेश गुप्ता, पवन शुक्ला, शक्तिकेश त्रिवारी, लव कुश वर्मा, सत्यप्रकाश वर्मा , बलराम यादव एवं सभी विकास क्षेत्रों के खंड शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे।  कार्यक्रम का संचालन नरेन्द्र नाथ त्रिपाठी एवं श्रीचंद ने किया।