Maharajganj

मुख्यमंत्री के चौक आगमन को लेकर मंदिर परिसर में जोर शोर से चल रही तैयारी,अधिकारीगण लगातार कर रहे दौरा

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को चौक बाज़ार का दौरा करेंगे। मिनी गोरक्षनाथ मंदिर के रूप में प्रसिद्ध चौक में यज्ञ का आयोजन हो रहा है जिसको लेकर युद्ध स्तर पर तैयारी चल रही है। आला अधिकारियों द्वारा लगातार मंदिर स्थल का दौरा किया जा रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ मिनी गोरक्षनाथ मंदिर चौक में आएंगे और यज्ञ में शामिल होकर इसे पूर्ण कराएंगे तथा मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। डीएम ने नगर पंचायत को मंदिर परिसर के समतलीकरण व पौधरोपण का निर्देश दिया है।उन्होंने कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने को कहा।उन्होंने चौक से सोनाड़ी देवी मार्ग की मरम्मत व साफ-सफाई संबंधी अवशेष कार्यों को तत्काल पूरा करवाने का निर्देश दिया। इसके उपरांत डीएम ने सोनाडी देवी मंदिर का निरीक्षण कर मंदिर में बने संत निवास को देखा और उसकी साफ-सफाई व अन्य व्यस्थाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। डीएम ने मन्दिर की बाउंड्री वाल के कार्य पर असंतोष व्यक्त करते हुए फिनिशिंग का कार्य और बेहतर ढंग से कराने के लिए कहा। मंदिर प्रांगण की साफ-सफाई व उसका समतलीकरण कराने के साथ सुन्दरीकरण कार्यों को जल्द से जल्द करने को कहा। यज्ञशाला के सुन्दरीकरण के लिए भी निर्देशित किया। डीएम ने दिग्विजय नाथ बालिका इंटर कॉलेज के निरीक्षण के दौरान हेलीपैड के कार्य को देखा और एक्सईएन पीडब्ल्यूडी को हेलीपैड संबंधी कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। इसके उपरांत उन्होंने छावनी स्थित गौशाला को देखा और वहां पर भी साफ सफाई के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह, एसडीएम सदर मो. जसीम, सीओ निचलौल सूर्यबली मौर्य, ईओ चौक दिनेश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : सीओ की विवेचना में झूठा निकला एससीएसटी एक्ट व युवती के अपहरण का मामला, जुर्म खारिज