प्रशिक्षित किये गये मतगणना कार्मिक, डीएम ने पारदर्शी व निष्पक्ष मतगणना के साथ धैर्य बनाए रखने का दिया निर्देश


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण आईटीएम चेहरी में मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय की देखरेख में सम्पन्न हुआ। इसमें डीएम ने मतगणना कार्मिकों को मतगणना में किसी का दबाव स्वीकार नहीं करने को कहा।उन्होंने कहा कि धैर्य पूर्वक अपना काम करें। अवैध मतों का निर्णय आरओ पर छोड़ दें।  प्रशिक्षण के दौरान डीएम सत्येंद्र कुमार ने कहा कि मतगणना पूरी चुनाव प्रक्रिया का आखरी और सर्वाधिक संवेदनशील चरण है इसलिए सभी कार्मिक मतगणना प्रशिक्षण को पूरी गंभीरता से लें और मतगणना को बेहद सावधानी पूर्वक पूरा कराएं। मतगणना के दौरान प्रत्याशी व उनके एजेंट कभी-कभी दबाव में उत्तेजित हो जाते हैं इसलिए मतगणना कार्मिक अपना धैर्य बनाए रखें। किसी दबाव में ना आएं। कोई भी मतगणना कार्मिक किसी मतपत्र को स्वयं निरस्त न करके इसका निर्णय संबंधित आरओ पर छोड़ दें। उन्होंने कहा कि मतगणना में विलंब न होने पाए इसका सभी लोग विशेष ध्यान रखें। मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय ने कहा कि मतगणना के दौरान निष्पक्ष होने के साथ-साथ निष्पक्ष दिखना भी जरूरी है। इसलिए मतगणना के दौरान निर्धारित प्रक्रिया व नियमों का पालन सभी मतदान कार्मिक करें। मतगणना प्रक्रिया के दौरान धैर्य और सहनशीलता बनाए रखें ताकि अनावश्यक विवाद से बचा जा सके। इस दौरान जिला विकास अधिकारी राकेश कुमार पांडेय, परियोजना निदेशक राम दरश चौधरी, जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ राय, बीएसए आशीष कुमार सिंह, डीपीआरओ आवर अब्बास तथा अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।