निकाय चुनाव : घुघली नगर पंचायत में निर्दल प्रत्याशी संतोष हुए विजई, पूर्व चेयरमैन उर्मिला का जमानत हुआ जब्त

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : नगर निकाय चुनाव में नगर पंचायत घुघली में निर्दल प्रत्याशी संतोष विजई हुए हैं। निर्दल प्रत्याशी संतोष ने कुल 8413 में 3585 मत प्राप्त किए। वहीं इनके निकटम प्रतिद्वंदी बीजेपी प्रत्याशी ओमप्रकाश ने 2660 मत प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे। गौरतलब है की पिछले तीन चुनाव में करारी हार के बाद इस बार निर्दल प्रत्याशी संतोष ने जीत हासिल की है। 

7 प्रत्याशी में 5 प्रत्याशियों का जमानत जब्त 

निकाय चुनाव में इस बार घुघली की जनता ने निर्दल प्रत्याशी संतोष को अपने चेयरमैन के लिए चुना है। वहीं घुघली नगर पंचायत में 7 प्रत्याशी अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़े थे। जिसमें से 5 प्रत्याशी उर्मिला, इंदू, अखिलेश, मनोज कुमार और सचिन का जमानत जब्त हो गया है। इसमें पूर्व चेयरमैन उर्मिला का भी जमानत जब्त हो गया है। 
सभी प्रत्याशियों का प्राप्त मत 

निर्दल संतोष 3585 मत
बीजेपी ओमप्रकाश 2660 मत
निर्दल उर्मिला 1002 मत 
निर्दल इंदू 663 मत
निर्दल अखिलेश 210 मत
निर्दल मनोज कुमार 53 मत
आप सचिन 29 मत
खारिज/रद्द 196 मत
नोटा 15 मत 


कुल मत की संख्या 8413