कोरोना अपडेट

चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत नेपाल की सोनौली सीमा पर स्वास्थ्य कर्मी अलर्ट

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:-  चीन में तबाही मचाने वाले कोविड 19 के नए वैरियंट BF-7 को देखते हुए भारत सरकार ने कोरोना को लेकर एडवाइजरी जारी की है। जिसके साथ लोगों को कोरोना के प्रति अलर्ट रहने की अपील भी की जा रही है।वहीं कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने स्वास्थ्य महकमे को अलर्ट रहने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं।जिसको लेकर जिले में कोविड-19(covid19) अस्पताल समेत भारत नेपाल के सीमा पर भी स्वास्थ्य कर्मी अलर्ट हो गए हैं । इसके तहत सोनौली सीमा पर कोविड हेल्प डेस्क का सीएमओ ने निरीक्षण कर स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। सीएमओ ने बताया कि कोविड को लेकर जो भी नया दिशा निर्देश आया है उसमें कुछ नया नहीं है वह हम लोग पहले भी कर चुके हैं । कोविड को लेकर अभी हम तैयारी कर रहे हैं जैसे बॉर्डर पर टेस्टिंग की जा रही है साथ ही साथ हमारे पास नौ आक्सीजनप्लांट हैं जिसमें से तीन जिला अस्पताल में हैं और वह प्रतिदिन इस्तेमाल में रहता है ।इसके अलावा गोपाला में 100 बेड का कोविड-19 बेड तैयार कराया गया है । धानी,फरेंदा नौतनवा हर जगह पर 20- 20 बेड कोविड-19 रिजर्व किया जा रहा है जिससे कोविड का कोई भी केस आए तो तुरंत उसका इलाज किया जा सके ।

यह भी पढ़ें : Corona news : महराजगंज में एक साथ मिले 21 कोरोना मरीज, एक्टिव केस हुए 29, स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प

Comments (0)

Leave a Comment

Related News