ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग पूरी 130.14 लाख की लागत से बनेगा नंदा चौराहा–ककटही संपर्क मार्ग, विधायक ऋषि त्रिपाठी का हुआ भव्य स्वागत
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- लक्ष्मीपुर ब्लॉक के ग्राम पोखरभिंडा के इटहिया चौराहे पर शनिवार को ग्रामीणों ने खुशी जाहिर करते हुए विधायक ऋषि त्रिपाठी का जोरदार स्वागत किया। कारण था—नंदा चौराहा से अफडौरवा, मालीपुर होते हुए मदरहा-ककटही तक जाने वाले बहुप्रतीक्षित
